Saturday, November 2, 2024
#
HomeमनोरंजनAdipurush Public Review: 'राम' बनकर छाए प्रभास, एक्शन देख लोग झूम उठे।

Adipurush Public Review: ‘राम’ बनकर छाए प्रभास, एक्शन देख लोग झूम उठे।

जिस घड़ी का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, आखिर वो पल आ ही गया. आदिपुरुष सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. मूवी को लेकर काफी वक्त से हाईप बना हुआ था, तमाम कंट्रोवर्सीज हुईं, लेकिन कहते हैं ना अंत भला तो सब भला. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर रिएक्शंस आने लगे हैं. यकीन मानें, पब्लिक ओपिनियन के बारे में जानकर आपका दिल खुश हो जाएगा. अगर अभी तक आपने मूवी टिकट बुक नहीं की है, तो फिल्म की तारीफ सुनने के बाद आप तुरंत आदिपुरुष को देखने का प्लान बनाने वाले हैं.

प्रभास के एंट्री सीन पर झूमे फैंस

सोशल मीडिया पर प्रभास की फिल्म को लेकर गजब दीवानगी देखने को मिल रही है. प्रभास फैंस खुशी से झूम रहे हैं. थियेटर्स से बाहर निकलकर जय श्री राम के नारे लगा रहे हैं. ट्विटर रिएक्शंस की मानें तो प्रभास की फिल्म हिट है. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्में देने के बाद लगता है अब प्रभास ‘बाहुबली’ जैसी सक्सेस दोहराने वाले हैं. लोग सोशल मीडिया पर फिल्म के सीन्स वायरल कर रहे हैं. फैंस को सबसे ज्यादा प्रभास का एंट्री सीन पसंद आया है. एक्शन सीक्वेंस देखने के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए हैं. उनका कहना है आदिपुरुष फिल्म नहीं बल्कि एक इमोशन है. स्क्रीनप्ले और म्यूजिक की सराहना लोग कर रहे हैं. फैंस को फर्स्ट हाफ बेहद पसंद आया है. उनका कहना है सेकंड हाफ को थोड़ा खींचा गया है.

फिल्म के कई सीन्स देख लोगों को बाहुबली का प्रभास याद आ गया है. आदिपुरुष में भगवान राम के पिता का रोल किसी और ने नहीं बल्कि खुद प्रभास ने किया है. ये इत्तेफाक लोगों को बाहुबली से कनेक्ट करा रहा है. बाहुबली में प्रभास ने ही बाप-बेटे दोनों का रोल प्ले किया है. अब राम के साथ-साथ राजा दशरथ के रोल में प्रभास अन्ना को देख फैंस गदगद हो गए हैं. राम-सीता (प्रभास-कृति सेनन) का स्वयंवर, रावण वध का सीन भी वायरल है.

कहां रह गई कमी?

फिल्म आदिपुरुष के कुछ माइन्स पॉइंट्स भी हैं. जिन्हें बताने से लोग हिचक नहीं रहे हैं. उनके मुताबिक, वीएफएक्स को थोड़ा और बेहतर किया जा सकता था. VFX की आलोचना हो रही है. बावजूद इसके लोगों को मानना है इस फिल्म को एक चांस दिया जाना चाहिए. यूजर्स ने इसे मॉर्डन जमाने की रामायण बताया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments